logo-image

SSC पेपर लीक मामला: दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

एसएससी पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने मंगलवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Updated on: 03 Apr 2018, 10:10 AM

नई दिल्ली:

एसएससी पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने मंगलवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में अब कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 8 हो गई है।

पुलिस के अनुसार आज गिरफ्तार चारों आरोपी 28 मार्च को पकड़े गए मुख्य आरोपियों की हर तरह से मदद करते थे।

पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने ही मुख्य आरोपियों की गांधी नगर में लैब बनाने में मदद की थी।

गौरतलब है कि 28 मार्च को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया था और मौके से 51,83700 रु नगद, 3 लैपटॉप, 10 मोबाइल कई हार्डडिस्क और पेनड्राइव भी बरामद किया था।

यह आरोपी डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा का पेपर ऑनलाइन हैक कर अपने कैंडिडेट को व्हाट्सप्प के जरिए पेपर भेजते थे।

इस काम के लिए आरोपी प्रति कैंडिडेट पांच लाख रुपये वसूलते थे।

यह भी पढ़ें: SSC पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार