logo-image

जम्मू कश्मीरः लाल चौक के पास पम्पोश होटल में लगी भीषण आग, 8 लोग झुलसे

फिलहाल मौके पर पुलिस कर्मी और अग्निशमन दल पहुंच चुके हैं। आग पर काबू पान के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है।

Updated on: 15 Sep 2018, 04:50 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के लाल चौक के पास एक होटल में भीषण आग लग गई है. होटल का नाम पम्पोश बताया जा रहा है. आग बुझाने के लिए दमकल की 20 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, 'मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है. आग लगने से 8 लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं. अभी आग बुझाने का काम जारी है. 

बताया जा रहा है होटल के छत का बड़ा हिस्सा लकड़ी का बना हुआ है. आग को बुझाने के लिए क्रेन का सहारा लिया जा रहा है. होटल का ऊपरी हिस्सा धू-धू करके जल रहा है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि लाल चौक के पास बने इस होटल में घाटी घूमने आने वाले पर्यटक यहां रुकते हैं. इस होटल में कई प्राइवेट कंपनियों के दफ्तर भी हैं. जानकारी के मुताबिक सभी लोगों को होटल से बाहर निकाल लिया गया है.

और पढ़ें : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए AIIMS में भर्ती, विशेष विमान से लाए गए