logo-image

राफेल फाइल चोरी मामले पर घिरी मोदी सरकार, मायावती के बाद अब अखिलेश यादव ने किया वार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

Updated on: 07 Mar 2019, 02:11 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट में राफेल मामले की सुनवाई के दौरान रक्षा मंत्रालय से फाइलें चोरी होने के बाद राजनीति गलियारे में हलचल मच गई है. राफेल मामले पर सियासत गर्म होती नजर आ रही है. विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साधते हुए कई सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश ने गुरुवार को ट्विट करते हुए लिखा, 'पहले समानांतर बातचीत हुई और अब सत्ताधारी कह रहे हैं कि राफेल की फाइल चोरी हो गई,पहले माफ़ी माँगी कोर्ट में व्याकरण पर फिर शर्मिंदा हुए भाजपा के सांसद-विधायक जी के जूते के आचरण पर. भाजपा का कार्यकर्ता अपने नेताओं से पूछ रहा है क्या यही मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएंगे, जनता को भला हम क्या मुँह दिखाएंगे.'

इसके साथ ही अखिलेश ने विजेपी विधायक-सांसद के बीच हुए जूता कांड पर भी तंज कसते हुए कहा, 'आज उप्र में विश्व की सबसे अनुशासित राजनीतिक पार्टी का दावा करनेवाली भाजपा के सांसद व विधायक जी के मध्य जूतों का सादर आदान-प्रदान हुआ. यह आगामी चुनावों में अपनी हार से आशंकित भाजपा की हताशा है. सच तो ये है कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं.'

इससे पहले मायावती ने राफेल मामले पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ' 'केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट में अत्यन्त ही चैंकाने वाला रहस्योदघाटन किया कि राफेल विमान खरीद से सम्बंधित अहम व गुप्त दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गये हैं. सत्यानाश! मोदी सरकार द्वारा देश की यह कैसी चौकीदारी? क्या देशहित व देश की सुरक्षा वाकई मजबूत हांथों में है? सोचना पड़ेगा.'

वहीं राहुल गांधी ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, फाइलें गायब हो गईं, रोजगार गायब हो गया. चौकीदार के रहते चोरी हो गई. सरकार का काम ही गायब करना हो गया है. उन्‍होंने कहा- सरकार का नया नारा है 'गायब हो गया.'

ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद और विधायक के बीच 'जूता वॉर' की ये है असली वजह

बता दें कि केंद्र ने बुधवार को अदालत को बताया कि राफेल से संबंधित अति महत्वपूर्ण दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए हैं. केंद्र ने कहा कि ये वही दस्तावेज हैं, जो मीडिया में दिखाए गए और 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 14 दिसंबर को सरकर को दी गई क्लीन चिट को वापस लेने की मांग करने के लिए याचिकाकर्ताओं ने इन्हीं का हवाला दिया है.