logo-image

BJP के खिलाफ 2019 में भी बना रहेगा SP-BSP का साथ, गेस्ट हाउस कांड में अखिलेश की ग़लती नहीं: मायावती

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक अनिल सिंह ने बीजेपी को वोट दिया था उसे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

Updated on: 24 Mar 2018, 11:33 PM

नई दिल्ली:

2019 लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही बिसात बिछनी शुरू हो गई है। शनिवार को बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने मीडिया संबोधन में सह साफ कर दिया कि एसपी के साथ आगे भी उनका साथ बना रहेगा।

शनिवार को मायावती ने मीडिया को संबोधित करने कहा कि एसपी-बीएसपी एक रणनीति के तहत गोरखपुर और फूलपुर उप-चुनाव में साथ आये थे। जिसके बाद जो परिणाम सामने आया उससे सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को दिन में तारे दिखने लगे।

उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी की नजदीकी से 'बीजेपी एंड कंपनी' डर गई है और इस गठबंधन को रोकने की साजिश कर रहे हैं। लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि 2019 में हमलोग मोदी को हराने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।

उन्होंने साफ किया, 'बीएसपी और एसपी का गठबंधन नहीं टूटेगा। बीजेपी अगर खुश हो रही है कि मायावती एसपी से गठबंधन तोड़ लेंगी तो ये उनकी खुशफहमी है... बीजेपी और आरएसएस की साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।'

बता दें कि शनिवार को मायावती उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी को मिली हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रही थी।

बीएसपी सुप्रीमो ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'बीजेपी ने चुनाव में धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया, जिससे एसपी और बीएसपी के बीच एक बार फिर से दूरी बने।'

और पढ़ें- चारा घोटाला के चौथे मामले में लालू को मिली 14 वर्ष की जेल, बाहर BJP-RJD में ज़ुबानी जंग हुई तेज़

मायावती ने कहा , 'मैं साफ कर देना चाहती हूं कि एसपी-बीएसपी का मेल अटूट है। बीजेपी का मकसद सिर्फ एसपी-बीएसपी की दोस्ती को तोड़ना है, कांग्रेस पार्टी के साथ हमारे पुराने संबंध हैं जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी।'

मायावती ने 1995 में हुये गेस्ट हाउस कांड पर बोलेते हुए कहा, 'बीजेपी आजकल इसकी खूब चर्चा कर रही है। मैं बता दूं कि एसपी प्रमुख अखिलेश यादव उस समय राजनीति में नही थे। बीजेपी गेस्ट हाउस कांड के बहाने हमारे और अखिलेश के बीच दरार पैदा करना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होगा।'

बीजेपी पर पलटवार करते हुए मायावती ने कहा, 'गेस्ट हाउस कांड के समय जो पुलिस अधिकारी राजधानी में तैनात था उसे बीजेपी ने वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस का मुखिया डीजीपी बना दिया है। हम बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे। मैं उन सभी विधायकों की हिम्मत की दाद देती हूं जिन्होंने बीजेपी के डर से क्रास वोटिंग नहीं की। क्योंकि बीजेपी ने एसपी और बीएसपी के विधायकों को पुलिस का खौफ दिखाकर धमकाया और वोट डालने से रोका।'

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक अनिल सिंह ने बीजेपी को वोट दिया था उसे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

और पढ़ें- शाह ने टीडीपी के एनडीए छोड़ने के फ़ैसले को कहा राजनीति से प्रेरित, नायडू ने किया पलटवार