logo-image

सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा-2019 में कांग्रेस करेगी वापसी

एक अंग्रेजी चैनल के समारोह में सोनिया गांधी ने बीजेपी सरकार पर भारत के विचारों को जानबूझकर बदलने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

Updated on: 09 Mar 2018, 07:24 PM

highlights

  • सोनिया गांधी ने कहा सत्ता विरोधी लहर के चलते हुए थे बाहर, 2019 में करेंगे वापसी 
  • मोदी पर तंज कर सोनिया ने कहा-देश की अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरा मंडरा रहा है

नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। एक अंग्रेजी चैनल के समारोह में सोनिया गांधी ने बीजेपी सरकार पर भारत के विचारों को जानबूझकर बदलने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

सोनिया गांधी ने पूछा, 'क्या भारत 26 मई 2014 से पहले पूरी तरह एक ब्लैक होल था? क्या भारत विकास और महानता की तरफ सिर्फ 4 साल पहले बढ़ा है? क्या यह कहना हमारे लोगों की बुद्धिमत्ता का अपमान नहीं है।'

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से दिए जा रहे बयान जानबूझ कर दिए जा रहे हैं और इसके गलत परिणाम हमारे सामने होंगे। मौजूदा समय में खुद के विषय में सोचने पर भी हमला किया जा रहा है।

सोनिया ने कहा, 'हमारे संस्थान शोषण का शिकार हो रहे है, पूर्वाग्रह और कट्टरपंथ को आगे बढ़ाने के लिए इतिहास को दोबारा लिखा जा रहा, तथ्यों को झुठलाया जा रहा।'

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए यूपीए अध्यक्ष ने कहा कि देश की अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरा मंडरा रहा है।

इसे भी पढ़ें: TDP मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार, PM संभालेंगे विमान मंत्रालय

आधार पर कसा तंज 

सोनिया गांधी ने आधार को अनिवार्य बनाने पर कहा, ‘हमारी ज्‍यूडिशियरी संकट में है। पारदर्शिता के लिए आरटीआई लाया गया लेकिन आज यह कानून कोल्‍ड स्‍टोरेज में है। आधार को कंट्रोल करने के हथियार के तौर पर इस्‍तेमाल किया जा रहा है।‘

कांग्रेस करेगी वापसी

सोनिया गांधी ने दावे के साथ कहा कि बीजेपी 2019 में वापसी नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि लगातार 10 साल तक सत्ता में रहने के कारण कांग्रेस को विरोध का समना करना पड़ा। 

उन्होंने कहा कि 'अच्छे दिन' का हाल भी 'इंडिया शाइनिंग' जैसा ही होगा।

हालांकि सोनिया ने माना कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को नरेन्द्र मोदी के सामने मार्केटिंग में मात खानी पड़ी।

सोनिया ने कहा कि कांग्रेस को आम आदमी से कनेक्ट करने के लिए नई स्टाइल की जरूरत है। इसके साथ ही कांग्रेस को अपने प्रोग्राम और पॉसिलीज को नए तरीके से पेश करने की जरूरत है।

कायर समझते 

सोनिया गांधी ने राजनीति में अपनी शुरूआत के बारे में बताते हुए कहा कि अगर वह यह कदम नहीं  उठाती तो लोग उन्हें कायर समझते। उन्‍होंने  कहा, 'राजनीति में नहीं आती तो लोग मुझे कायर कहते। कांग्रेस मुश्‍किल में थी इसलिए फैसला बदला।'

इसे भी पढ़ें: बिप्लब ने संभाली त्रिपुरा की कमान, PM, शाह और माणिक मौजूद

मनमोहन सिंह अच्छे पीएम

मनमोहन सिंह को पीएम बनाने के संबंध में सोनिया गांधी ने कहा कि मुझे भरोसा था कि वह इस पद को ज्यादा अच्छे से संभाल सकते हैं। सोनिया ने कहा, 'मैं अपनी क्षमताएं जानती हूं। भरोसा था कि मनमोहन मुझसे अधिक अच्‍छे प्रधानमंत्री होंगे।'

राहुल गांधी को लेकर सोनिया ने कहा कि उन्हें अभी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और वह वरिष्ठ नेताओं की सलाह और युवा जोश के साथ इसका संभालेंगे। 

इसे भी पढ़ें: SC का ऐतिहासिक फैसला, दिशा-निर्देश के साथ इच्छा मत्यु को दी मंजूरी