logo-image

CPM नेता सीताराम येचुरी का बड़ा ऐलान, कहा- तमिलनाडु में DMK के साथ लड़ेंगे चुनाव

सीताराम येचुरी ने कहा, 'हमने फैसला किया है कि आगामी चुनावों में हम तमिलनाडु में डीएमके के साथ लड़ेंगे.

Updated on: 13 Nov 2018, 11:14 PM

नई दिल्ली:

आगामी 2019 लोकसभा चुनावों को देखते हुए विपक्षी पार्टियां महागठबंधन बनाने की कवायद में तेजी से जुट गई हैं. इसी के तहत आज (मंगलवार) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने बड़ा ऐलान किया है. येचुरी ने तमिलनाडु में होने वाले आगामी चुनावों को लेकर अपनी पार्टी की भूमिका साफ करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों में डीएमके के साथ मिलकर लड़ेगी.

सीताराम येचुरी ने कहा, 'हमने फैसला किया है कि देश की एकता और अखंडता को बचाने के लिए आगामी लोकसभा चुनावों में हम तमिलनाडु में डीएमके के साथ मिलकर लड़ेंगे. भारत के लोगों की एकता, शांति और संविधान को बचाने के लिए हम साथ हैं.'

गौरतलब है सीताराम येचुरी ने इससे पहले चुनावों के मद्देनजर डीएमके प्रमुख एम के स्टलिन से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी.

स्टालिन ने भी ट्विटर पर इस मुलाकात को सकरात्मक बताते हुए कहा, 'क्षेत्रीय पार्टियों में नायडू समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव, सीपीएम नेताओं प्रकाश करात, सीताराम येचुरी, सीपीआई, एनसीपी के शरद पवार, नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला और जेडी(एस) फाउंडर देवे गोडा से पहले ही बात कर चुके हैं. गठजोड़ का हिस्सा बनने के लिए वह ममता बनर्जी से भी संपर्क करेंगे.'

येचुरी ने कहा कि नेताओं के ‘रूख’ से अधिक ‘जमीन पर लोग’ होंगे जो उन्हें भारत बचाने के लिए ‘आगे’ बढ़ाएंगे और उन्हें साथ लाएंगे.

और पढ़ें: रोबोट 2.0 के सुपरस्टार रजनीकांत ने दिया बड़ा बयान, पीएम मोदी को बताया सबसे ताकतवर 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इशारों में समर्थन करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत के बयान पर प्रक्रिया देते हुए येचुरी ने 2004 में दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और 2014 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हार का जिक्र किया, हालांकि वह खुद रजनीकांत की फिल्मों के बड़े प्रशंसक रहे हैं.

येचुरी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भाजपा (बीजेपी) विरोधी मोर्चा बनाने के प्रयासों पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि राजनीतिक दल इस उद्देश्य के लिए अपने मतभेद दूर करने में सफल होंगे.

उन्होंने कहा, ‘नेताओं के रूख से अधिक, जमीन पर लोग होंगे जो उन्हें भारत को बचाने के लिए एकसाथ आने के लिए आगे बढ़ाएंगे और यह होकर रहेगा.’

और पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनाव: बीजेपी के अंदर गहराया संकट, हुई इस्तीफों की बारिश 

महागठबंधन पर बोलते हुए येचुरी ने कहा कि ‘भारत में गठबंधन हमेशा प्राथमिक रूप से पहले राज्य स्तर पर हुए हैं और हमेशा होंगे.’