logo-image

MP : खनन माफिया के खिलाफ खबर लिख रहे पत्रकार की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के भिंड में खनन माफिया के खिलाफ मुखर रहे पत्रकार की मौत की जांच के लिए एसआईटी जांच के आदेश दिए गए हैं।

Updated on: 26 Mar 2018, 11:58 PM

highlights

  • मध्य प्रदेश के भिंड में पत्रकार की ट्रक से कुचलकर मौत, हत्या की आशंका
  • पुलिस ने ट्रक चलाने वाले ड्राइवर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के भिंड में खनन माफिया के खिलाफ मुखर रहे पत्रकार की मौत की जांच के लिए एसआईटी जांच के आदेश दिए गए हैं। 

सोमवार की सुबह भिंड जिले में पत्रकार संदीप शर्मा को एक ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। 

शर्मा न्यूज वर्ल्ड चैनल के लिए स्ट्रिंगर के तौर पर काम करते थे और उन्होंने पुलिस वालों के खिलाफ दो स्टिंग ऑपरेशन भी किए थे।

शर्मा ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की थी।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शर्मा ने एसडीओपी पर खनन माफिया के साथ मिलभगत का आरोप लगाते हुए, पुलिस सुरक्षा की मांग की थी।

और पढ़ें: ट्रिपल तलाक के बाद बहुविवाह और हलाला की सुनवाई करने को तैयार हुआ SC