logo-image

SIMI एनकाउंटर के बाद बोले शिवराज, फास्ट ट्रैक कोर्ट बने, आतंकियों को कब तक खिलायेंगे बिरयानी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आतंकियों को जेल में चिकन बिरयानी खिलाने से अच्छा है कि कानून और अदालत ऐसे मामलों का जल्द निपटारा करे।

Updated on: 02 Nov 2016, 03:15 PM

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आतंकियों को जेल में चिकन बिरयानी खिलाने से अच्छा है कि कानून और अदालत ऐसे मामलों का जल्द निपटारा करे। उन्होंने कहा कि आतंक के मामलों की सुनवाई के लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जानी चाहिये।

गौरतलब है कि मंगलवार को राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल से आठ कैदी फरार हुए थे। आठों कैदी बाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये। यह सभी स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के सदस्य बताए जाते हैं, जिन पर आतंक की अलग-अलग धाराओं में मुकदमे चल रहे थे।

मध्य प्रदेश पुलिस का एनकाउंटर अब सवालों के घेरे में है। विपक्षी पार्टियों ने मध्य प्रदेश पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है।