logo-image

शिवसेना का हमला, कहा बीजेपी 'सनकी खूनी' रास्ते में आने वालों को मार रही खंजर

शिवसेना और बीजेपी के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। शिवसेना ने बीजेपी को ‘सनकी खूनी’ करार दिया है।

Updated on: 26 May 2018, 12:23 AM

नई दिल्ली:

शिवसेना और बीजेपी के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर धोखा देने का आरोप लगाया था जिसके बाद अब शिवसेना ने बीजेपी को ‘सनकी खूनी’ करार दिया है।

देवेंद्र फडणवीस ने पालघर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि दिवंगत सांसद चिंतामन वनगा के बेटे को चुनाव मैदान में उतारकर शिवसेना ने बीजेपी को धोखा दिया है।

उन्होंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला करते हुए कहा था, 'बाला साहब ठाकरे ने कभी किसी के पीठ में छूरा नहीं भोंका। उन्होंने सामने से हमलों का सामना किया।'

देवेंद्र फडनवीस के इस बयान पर शिवसेना ने प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया, 'आज बीजेपी एक पागल हत्यारा बन गई है जो अपने रास्ते में आने वाले किसी को भी खंजर मार रही है।'

शिवसेना के मुखपत्र सामना में छत्रपति शिवाजी की तस्वीर पर माल्यार्पण के दौरान अपनी चप्पल न उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी आलोचना की गई है।

शिवसेना ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां आए और छत्रपति के बारे में लोगों को पाठ पढ़ाया। जबकि उनकी मूर्ति को माला पहनाने के दौरान उन्होंने अपना चप्पल नहीं उतारा। बीजेपी इस पर क्या कुछ कहेगी।'

उन्होंने कहा कि परभणी और नासिक के चुनाव में शिवसेना की जीत एक शुरुआत है और पालघर में हमारी जीत ट्रेलर होगा।

2019 के आम चुनाव के मद्देनज़र शिवसेना ने कहा है, 'ये कल की लड़ाई की शुरुआत है।'

और पढ़ें: कर्नाटक फ्लोर टेस्ट: कुमारस्वामी ने 117 वोटों के साथ जीता विश्वासमत