logo-image

पुलवामा हमला: सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू पर देश के बजाए अपने 'दोस्त' को चुनने लगाया आरोप, कहा- शर्म आनी चाहिए

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह ने कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आतंकवाद की नर्सरी है.

Updated on: 16 Feb 2019, 04:35 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह ने कहा है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आतंकवाद की नर्सरी है. गुरुवार को हमले में शहीद हुए सब-इंस्पेक्टर जयमाल सिंह के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देते हुए सुखबीर सिंह ने यह प्रतिक्रिया दी. मी़डिया से बातचीत के दौरान बादल ने कहा, 'यह बेहद दुखद हादसा है. हमने अपने कई बहादुर जवानों को खो दिया. यह हमारे देश पर सीधा हमला है और पाकिस्तान को इसका जवाब देना चाहिए. पूरी दुनिया को पता है कि पाकिस्तान आतंकवाद की नर्सरी है. पाकिस्तान सरकार और आईएसआई यह सब प्लान करती है.' उन्होंने आगे कहा, 'यही लोग आतंकी संगठनों को हथियार देते है. भारत सरकार अब इंतज़ार नहीं कर सकती और जहां तक मुझे पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूर कुछ करेंगे.'

बादल ने पुलवामा हमले पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना की. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू पर देश के बजाए अपने दोस्त को चुनने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'नवजोत सिंह सिद्धू को शर्म आनी चाहिए. उन्हें दोस्त और दुश्मनों का पता होना चाहिए. सिद्दू के बयान से बेहद हैरान हूं. पाकिस्तान में आर्मी और आईएस की इजाजत के बिना कुछ नहीं हो सकता.'

क्या है सिद्धू का बयान ?
पुलवामा आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 45 जवानों के शहीद होने की घटना की व्यापक निंदा और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बीच पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अलग राय रखी और कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रहनी चाहिए.

और पढ़ें: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश

बता दें कि जम्मू -कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमला किया. पुलवामा जिले में आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकराकर उसमें विस्फोट कर दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास जवानों के शव टुकड़ों में सड़क पर बिखेर गए. जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. हमलावर की पहचान कमांडर आदिल अहमद दार के रूप में हुई है.