logo-image

अयोध्या में राम मंदिर पर 5 दिसंबर तक 'फॉर्मूले' के साथ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट कोर्ट: शिया वक्फ बोर्ड

इसी के तहत शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अयोध्या में महंत धर्मदास से मुलाकात की।

Updated on: 12 Nov 2017, 08:09 PM

highlights

  • अयोध्या में महंतों से मिले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी
  • राम मंदिर को लेकर फॉर्मूले पर हुआ मंथन, सुप्रीम कोर्ट में चल रही है सुनवाई

नई दिल्ली:

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए शिया वक्फ बोर्ड लगातार कोशिशें कर रहा है। इसी के तहत शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अयोध्या में महंत धर्मदास से मुलाकात की।

महंत से मुलाकात के बाद रिजवी ने कहा, 'हमलोग मंदिर निर्माण को लेकर एक ऐसा समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं जिसे लेकर 5 दिसंबर से पहले हम कोर्ट में जा सकें।'

गौरतलब है कि इससे पहले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देते हुए कहा था कि अयोध्या में विवादित जगह पर राम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: श्री श्री रविशंकर से मिले शिया वक्फ बोर्ड चीफ, बोले- 2018 तक बनेगा राम मंदिर

वक्फ बोर्ड ने कहा था, 'पास के मुस्लिम बहुल इलाके में मस्जिद का भी निर्माण किया जाना चाहिए और यह विवादित जगह से थोड़ी दूर पर होनी चाहिए।'

शिया वक्फ बोर्ड भी पहले विवादित जमीन के मामले में एक पक्ष था लेकिन बाद में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को एक पक्षकार बनाया गया है।

मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि विवादित जगह को लेकर दोनों पक्षों को आपस में विचार करके सहमति से फैसला ले लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें: शिया समुदाय के लोग अयोध्या में राम की प्रतिमा को चढ़ाएंगे चांदी के तीर