logo-image

रिजवी ने कहा- मदरसों में पैदा होते हैं आतंकी, औवेसी ने बताया जोकर

उत्तर प्रदेश के शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि देश में कुछ मदरसे आतंकी पैदा कर रहे हैं।

Updated on: 09 Jan 2018, 05:46 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि देश में कुछ मदरसे आतंकी पैदा कर रहे हैं।

रिजवी ने पूछा, 'कितने मदरसे छात्रों को इंजीनियर, डॉक्टर और आईएएस ऑफिसर बना रहे हैं? हां कुछ मदरसे आतंकी जरूर पैदा कर रहे हैं।'

रिजवी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक खत में इस बात की सिफारिश की है कि मदरसों को भी सीबीएसई और आईसीएसई की मान्यताएं दी जानी चाहिए।

इस बात की जानकारी देते हुए रिजवी ने कहा कि धर्मिक शिक्षा को सभी के लिए वैकल्पिक बनाया जाना चाहिए और मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों को भी एडमिशन देना चाहिए।

और पढ़ें: आतंकी सलाहुद्दीन का दावा, AMU छात्र मनान वानी हिजबुल में हुआ शामिल

रिजवी ने कहा कि सरकार अगर इन पहलुओं पर ध्यान देती है तो इससे हमारा देश और भी मजबूत बनेगा।

औवेसी ने कहा, जोकर हैं रिजवी

एआईएमआईएम से सांसद असदुद्दीन औवेसी ने वसीम रिजवी को जोकर और अवसरवादी बताया है। औवेसी ने कहा, 'उन्होंने (वसीम रिजवी) ने अपनी आत्मा आरएसएस को बेच दी है।'

असदुद्दीन ने कहा, 'मैं इस मसखरे को चैलेंज करता हूं कि मुझे एक शिया, सुन्नी मदरसा बता दें जहां ऐसी शिक्षाएं प्रदान की जाती हैं। अगर उनके पास ऐसी कोई जानकारी है तो उसे गृहमंत्री को बताएं।'

और पढ़ें: प्रवासी दिवस पर बोले पीएम मोदी, भारत और भारतीय लोग पूरे विश्व का कर रहे हैं मार्गदर्शन