logo-image

शत्रुघ्न सिन्हा का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- वास्तविक पत्रकारों से करें सामना

सिन्हा ने सवाल किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी संवाददाता सम्मेलन क्यों नहीं किया. कई ट्वीट करके सिन्हा ने मोदी के हालिया साक्षात्कार को 'पूर्वनियोजित, अच्छे से तैयार, अच्छे से शोध और रिहर्सल' वाला करार दिया.

Updated on: 04 Jan 2019, 07:39 AM

नई दिल्ली:

बीजेपी के बागी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए उनसे 'वास्तविक पत्रकारों' से 'सीधे' और 'बिना तैयारी के' सवालों का सामना करने को कहा. सिन्हा ने सवाल किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी संवाददाता सम्मेलन क्यों नहीं किया. कई ट्वीट करके सिन्हा ने मोदी के हालिया साक्षात्कार को 'पूर्वनियोजित, अच्छे से तैयार, अच्छे से शोध और रिहर्सल' वाला करार दिया.

पटना साहिब से सांसद ने मोदी का कहीं नाम नहीं लिया लेकिन उनके ट्वीट परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री पर निशाना साधने वाले हैं.

सिन्हा ने कहा, 'क्या यह सीधे और बिना तैयारी के सवालों का जवाब देकर एक क्षमतावान और सक्षम नेता के रूप में अपनी छवि बनाने का सही समय नहीं है? हमें पता है कि आप उनका सामना नहीं करना चाहते लेकिन कम से कम कद्दावर नेता यशवंत सिन्हा और चर्चित पत्रकार अरुण शौरी के सवालों का जवाब देने का साहस दिखाइए.'