logo-image

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 383 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 382.90 अंकों की गिरावट के साथ 34,779.58 पर और निफ्टी 131.70 अंकों की गिरावट के साथ 10,453.05 पर बंद हुआ.

Updated on: 17 Oct 2018, 06:27 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 382.90 अंकों की गिरावट के साथ 34,779.58 पर और निफ्टी 131.70 अंकों की गिरावट के साथ 10,453.05 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 380.9 अंकों की तेजी के साथ 35,543.38 पर खुला और 382.90 अंकों या 1.09 फीसदी गिरावट के साथ 34,779.58 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,605.43 के ऊपरी और 34,727.16 के निचले स्तर को छुआ. 

सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही. आईटीसी (1.34 फीसदी), विप्रो (1.20 फीसदी), इंफोसिस (1.16 फीसदी), कोल इंडिया (1.14 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.08 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -यस बैंक (6.85 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (5.62 फीसदी), मारुति (3.79 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.40 फीसदी) और टाटा स्टील (3.39 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 323.85 अंकों की गिरावट के साथ 14,214.23 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 323.12 अंकों की गिरावट के साथ 14,271.16 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 103.95 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,688.70 पर खुला और 131.70 अंकों या 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 10,453.05 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,710.15 के ऊपरी और 10,436.45 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से एक सेक्टर -तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.11 फीसदी) में तेजी रही. 

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -रियल्टी (3.17 फीसदी), वाहन (3.00 फीसदी), तेल और गैस (2.42 फीसदी), औद्योगिक (2.29 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तुएं व सेवाएं (2.23 फीसदी).

और पढ़ें- नरम मांग से सोना 150 रुपये, चांदी 220 रुपये फिसली

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 672 शेयरों में तेजी और 1,938 में गिरावट रही, जबकि 135 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.