logo-image

बेंगलुरू: वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या, सीएम बोले- यह लोकतंत्र की हत्या है

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू के राजाराजेश्वरी नगर स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Updated on: 05 Sep 2017, 11:06 PM

highlights

  • वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या
  • पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम गठित की, नजदीक से पत्रकार को मारी गई है गोली
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकार की हत्या को लोकतंत्र की हत्या करार दिया

नई दिल्ली:

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू के राजाराजेश्वरी नगर स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंकेश को नजदीक से तीन गोलियां मारी गई है। उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकार की हत्या को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।

बेंगलुरू पुलिस आयुक्त ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमें पता चला है कि गौरी को रात लगभग 8.30 बजे उस समय बिल्कुल करीब से गोली मारी गई, जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं।'

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरी के माथे पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित करेंगे।'

गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि घटनास्थल के पास 2 सीसीटीवी कैमरे थे। तीन टीम इसपर काम कर रही है।

सिद्धारमैया ने कहा कि इस घटना पर दुख जताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मशहूर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की खबर सुनकर मैं आश्चर्यचकित हूं। जघन्य अपराध की निंदा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं।'

गौरी लोकप्रिय कन्नड़ टेबलॉयड 'लंकेश पत्रिका' की संपादक थीं। नवंबर, 2016 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिस कारण उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया। इस मामले में उन्हें छह माह जेल की सजा हुई थी।

वह कट्टर दक्षिणपंथ के खिलाफ अपनी राय रखने के लिए जानी जाती थी। 

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ट्वीट कर दुख जताया। वहीं कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी गौरी लंकेश को साहसी बताते हुए घटना पर दुख जताया है।

और पढ़ें: गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा की होगी तलाशी, हाईकोर्ट ने दी इजाजत