logo-image

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में संदिग्ध ने की घुसने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने मारी गोली

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में एक संदिग्ध ने घुसने की कोशिश की जिसे सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी।

Updated on: 15 Nov 2017, 07:22 AM

highlights

  • गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में संदिग्ध ने की घुसने की कोशिश
  • सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली:

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में दीवार फांदकर घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी। घायल संदिग्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात 11 बजे के करीब एक युवक एयरबेस के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस रहा था। जहां जावनों ने उसके पैर में गोली मार दी।

अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि संदिग्ध कौन है और किस मकसद से हिंडन एयरफोर्स बेस में घुस रहा था। संदिग्ध के पकड़े जाने के बाद एयरफोर्स स्टेशन और आस-पास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने वापस ली पुनर्विचार याचिका, NGT ने लगाई फटकार

हिंडन एयरबेस भारत के सबसे बड़े एयरफोर्स स्टेशनों में से एक है। यहां वायुसेना के कई बड़े फाइटर जेट और हथियार तैनात हैं।

2 जनवरी 2016 को पंजाब के पठानकोट में आतंकियों ने एयरफोर्स स्टेशन को अपना निशाना बनाया था। हमले में 4-6 आतंकी मारे गए थे जबकि एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा में 7 जवान भी शहीद हो गए थे।

ये भी पढ़ें: 11 करोड़ से अधिक में नीलाम हुई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की तीन संपत्तियां