logo-image

सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को पूरी संपत्ति का ब्यौरा पेश करने का दिया आदेश

कर्ज में डूबे शराब के कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ने सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को चार सप्ताह के अंदर अपनी पूरी संपत्ति का ब्यौरा देने का आदेश दिया है।

Updated on: 25 Oct 2016, 02:09 PM

नई दिल्ली:

कर्ज में डूबे शराब के कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ने सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को चार सप्ताह के अंदर अपनी पूरी संपत्ति का ब्यौरा देने का आदेश दिया है। जिसेक तहत उन्हें अपनी विदेश स्थित संपत्तियों का भी ब्यौरा देना होगा।

कोर्ट ने ये भी कहा है कि वो ये भी बताएं कि उन्होंने डियागो से मिले 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर का क्या किया।

विजय माल्या इस समय देश से फरार हैं और उन पर बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं। उन्होंने किंगफिशर एयरलाइन्स के लिए बैंकों से कर्ज लिया था, लेकिन 2012 में एयरलाइन्स बंद हो गई और उन्होंने अभी तक लोन नहीं चुकाया है।

माल्या पर आरोप है कि उन्होंने लोन की रकम से विदेशों में संपत्ति बनाई है।