logo-image

राजभर के घर फेंके गए टमाटर, शराब को लेकर जाति विशेष पर की थी टिप्पणी

योगी सरकार में मंत्री और बीजेपी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित घर पर प्रदर्शन हुआ और टमाटर फेंके गए।

Updated on: 28 Apr 2018, 05:47 PM

नई दिल्ली:

योगी सरकार में मंत्री और बीजेपी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित घर पर प्रदर्शन हुआ और टमाटर फेंके गए।

दरअसल उन्होंने शराब पीने को लेकर जाति विशेष पर टिप्पणी की थी जिसके बाद नाराज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।

वाराणसी में शुक्रवार को शराबबंदी का समर्थन किया और उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा था, 'शराब तो सब पीते हैं पर यादव और राजपूत सबसे ज्‍यादा पीते हैं।'

राजभर ने कहा था कि बिहार की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी कराई जाए। उन्होंने कहा था कि शराब पर प्रतिबंध लगाना ज़रूरी है और समजा को इससे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

इस बातचीत के दौरान ही उन्होंने कहा था कि यादव और राजपूत बिरादरी सबसे ज्यादा शराब पीती है, क्योंकि ये उनका पुश्तैनी कारोबार है।

बाद में उन्होंने सफाई भी दी, 'राजभर, चौहान, कुम्हार, लोहार सभी जाति के लोग शराब पीते हैं... आप उस मां, बहन, बेटी के पास जाओ, वो जानती हैं कि क्या कष्ट है, मैं 15 साल से कह रहा हूं कि शराब बंद हो।'

और पढ़ें: मोदी-जिनपिंग मुलाकात: सीमा विवाद से लेकर आतंकवाद तक एक मत हुए भारत-चीन