logo-image

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का विवादित बयान, कहा-पुलवामा जैसे हमले होते रहते हैं, एयर स्ट्राइक सही नहीं

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस चीफ और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले को लेकर एक विवादित बयान दिया है.

Updated on: 22 Mar 2019, 10:50 AM

नई दिल्ली:

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस चीफ और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे हमलों (पुलवामा अटैक) के बारे में ज्यादा तो पता नहीं, लेकिन यह हमेशा होते रहते हैं. मुंबई में भी हमले हुए थे. हम उस वक्त भी हम प्रतिक्रिया दे सकते थे और अपने विमान भेज सकते थे. लेकिन वह सही नहीं होता. मेरे हिसाब से दुनिया के साथ डील करने का यह सही तरीका नहीं है.

इसके साथ ही सैम पित्रोदा ने कहा कि आठ लोग आते हैं और कुछ करते हैं तो इसके लिए आप पूरे देश (पाकिस्तान) को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं. कुछ लोग यहां आए और उन्होंने हमला किया इसके लिए पूरे देश को जिम्मेदार मानना बहुत बचकानी बात होगी.

इसे भी पढ़ें: पुलवामा के बाद अब इस कारण भारत-पाकिस्तान के बीच और बढ़ी खटास

इतना ही नहीं पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि क्या हमने वास्तव में 300 लोगों को मारा.

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर एयर स्ट्राइक किया. जिसमें कई आतंकवादियों को मारे जाने की बात कही गई. जिसके लेकर विपक्ष के कई नेता सवाल उठा चुके हैं.