logo-image

भारत को S-400 ट्रायंफ मिसाइल सिस्टम देगा रूस, बढ़ सकती हैं पाक और चीन की चिंता, जानें खासियत

रुस भारत को S-400 ट्रायंफ एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम जल्द ही सप्लाई करेगा।

Updated on: 02 Jun 2017, 07:19 PM

नई दिल्ली:

रुस भारत को S-400 ट्रायंफ एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम जल्द ही सप्लाई करेगा। रूस ने कहा है कि भारत के साथ इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है।

रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोज़िन ने कहा कि इस मसले पर करार से पहले की बातचीत चल रही है और S-400 मिसाइल प्रणाली भारत को उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'S-400 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल की भारत को सप्लाई करने से संबंधित करार की तैयारियां और बातचीत चल रही हैं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय रूस के दौरे पर हैं और दोनों देशों के बीच में कई करार पर हस्ताक्षर हुए हैं। कुडानकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट को लेकर भी दोनों देशों में समझौता हुआ है।

दिमित्री रोगोज़िन ने कहा, 'ये कहना मुश्किल है कि इसमें कितना समय लगेगा। दोनों देशों के बीच में करार हुआ है और हम इसकी औपचारिकताओं पर चर्चा कर रहे हैं।'

गोवा में पिछले साल हुए ब्रिक्स बैठक के दोनों देशों के बीच में 32 हजार करोड़ से अधिक के रक्षा करार हुए थे। जिसके तहत भारत रूस से पांच 'S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम' और 200 'कामोव केए-226 टी' हेलिकॉप्टर खरीदने पर डील फाइनल हुई थी। इनमें से 40 हेलिकॉप्टर रूस से आएंगे और बाकी भारत में ही बनाए जाएंगे।

S-400 Triumf मिसाइल की खासियत:

# S-400 Triumf रूस की नई एयर मिसाइल डिफेंस प्रणाली का हिस्सा है, जिसे रूसी सेना ने 2007 में अपने बेड़े में तैनात किया था

# इन डिफेंस सिस्टम से विमानों, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों तथा ज़मीनी ठिकानों को भी निशाना बनाया जा सकता है

# ये मिसाइलें 400 किलोमीटर तक की दूरी तक मार कर सकती हैं। यह अमेरिका के फाइटर जेट एफ-35 को गिरा सकता है

# इस सिस्टम से एक साथ तीन मिसाइलें दागी जा सकती हैं

# इससे मिसाइल से लेकर ड्रोन तक से किये जाने वाले हमले को नाकाम कर सकता है