logo-image

गड़करी ने कहा, आरएसएस के पास सभी समस्याओं का समाधान, दिखा सकता है पूरी दुनिया को रास्ता

देश की सभी समस्याओं के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास एक समाधान है- आरएसएस की विचारधारा। शनिवार को मुंबई में एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान उन्होंने ये बात कही।

Updated on: 30 Apr 2017, 11:34 AM

नई दिल्ली:

देश की सभी समस्याओं के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास एक समाधान है- आरएसएस की विचारधारा। शनिवार को मुंबई में एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान उन्होंने ये बात कही।

रमेश मेहता की किताब के विमोचन के लिए आयोजित समारोह में बोलते हुए गडकरी ने कहा, 'आरएसएस की सोच सामाजिक-आर्थिक समानता और राष्ट्रवाद की है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में संघ का काम सभी समस्याओं का हल है। सामाजिक और आर्थिक विकास का आरएसएस का मॉडल पूरी दुनिया को रास्ता दिखा सकता है।'

और पढ़ेंः 'लाभ के पद' के मामले में मनीष सिसोदिया और विधायक सुरिंदर सिंह को चुनाव आयोग ने दी क्लीन चिट

गडकरी के मुताबिक मार्क्सवाद और समाजवाद पिछले कुछ सालों के दौरान नाकाम साबित हुआ है। उनकी राय में 'संघ अपने दृढ़ विश्वास और प्रतिबद्धता के सहारे नकारात्मक प्रचार से बचा पाया है।'

गडकरी का कहना था कि लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, चरित्र निर्माण और देश सेवा से जुड़े आरएसएस के कामों से वाकिफ करवाने की जरूरत है। उनके मुताबिक समाज में आरएसएस को लेकर धारणा को बदलने के लिए काम होना चाहिए। गडकरी ने दावा किया कि आरएसएस की हिंदुत्व विचारधारा सभी धर्मों और तबके के लोगों को साथ लेकर चलती है।

और पढ़ेंः मन की बात: इन मुद्दों पर आज प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं चर्चा

लोटस पब्लिकेशन की इस किताब में 1925 से लेकर 1996 तक आरएसएस के इतिहास का ब्योरा है। समारोह में यूपी के राज्यपाल राम नाइक भी मौजूद थे। उनका कहना था कि 1996 के बाद के आरएसएस के इतिहास और क्रियाकलापों पर भी शोध किये जाने की जरूरत है।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें