logo-image

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दी गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यक्रम में पत्रकार गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि दी। समाज के लिये काम करते वक्त मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिये एक कार्यक्रम आयोजित किया था।

Updated on: 12 Oct 2017, 09:20 PM

नई दिल्ली:

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यक्रम में पत्रकार गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि दी। समाज के लिये काम करते वक्त मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिये एक कार्यक्रम आयोजित किया था।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत देश के विभिन्न भागों से आए आरएसएस के नेताओं ने दीवाली बैठक के दौरान गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में इसरो के पूर्व अध्यक्ष यू आर राव भी शामिल थे।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक में यक्षाग्ना की कलाकार चित्तानी रामचंद्र हेगडे को भी याद किया गया।

संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा, 'इस कार्यक्रम में समाज के कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आरएसएस के कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें गौरी लंकेश का नाम भी शामिल है।'

और पढ़ें: उदारवादी और विरोधी विचारों का खात्मा खतरनाक चलन: हाई कोर्ट

लंकेश दक्षिणपंथी सोच की कट्टरविरोधी थीं और पिछले महीने की 5 तारीख को बेंगलुरू में उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की कार दिल्ली सचिवालय के बाहर से हुई चोरी