logo-image

दिल्ली: आज निकलेगा मोहर्रम का जुलूस, घर से निकलने से पहले पढ़ें कहां लगेगा जाम

अगर आप आज घर से किसी काम के लिए निकल रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं। 12 अक्टूबर को मोहर्रम का जुलूस निकलेगा।

Updated on: 12 Oct 2016, 08:14 AM

नई दिल्ली:

अगर आप आज घर से किसी काम के लिए निकल रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं। 12 अक्टूबर को मोहर्रम का जुलूस निकलेगा। इस मौके पर दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर लंबा जाम देखने को मिल सकता है।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि परेशानी से बचने के लिए जुलूस वाली जगहों की बजाए दूसरी सड़कों का इस्तेमाल करें। उनके मुताबिक, मोहर्रम के मौके पर बुधवार को अलग-अलग हिस्सों से जुलूस निकाले जाएंगे।

कहां-कहां निकलेगा जूलूस

जुलूस दोपहर 12 बजे छत्ता शहजाद काला महल से शुरू होकर पहाड़ी भोजला, चितली कबर, मटिया महल चौक, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, हौजकाजी, अजमेरी गेट, पहाड़गंज पुल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, चेम्स फोर्ड रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल, पार्लियामेंट स्ट्रीट, रेडक्रॉस रोड, नई दिल्ली जामा मस्जिद, कृषि भवन, राय सीना रोड, विजय चौक और अरविंदों मार्ग से होता हुआ शाम तक जोर बाग स्थित कर्बला पहुंचकर समाप्त होगा।

दूसरा जुलूस दोपहर 1 बजे पहाड़ी धीरज नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट से शुरू होगा। ये पहाड़गंज पुल, बारा टूटी, कुतुब रोड और चेम्स फोर्ड रोड पहुंचेगा।

इसी तरह से तीसरा जुलूस निजामुद्दीन से शुरू होकर ओखला और महरौली से होता हुआ कर्बला पहुंचकर समाप्त होगा।

रात 9 बजे कश्मीरी गेट स्थित शिया मस्जिद से जुलूस शुरू होकर छवि गंज, छोटा बाजार और बड़ा बाजार होता हुआ पंजा शरीफ शाम 4 बजे पहुंचेगा।

इनके अलावा ईस्ट डिस्ट्रिक्ट्र, नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट (ट्रांस यमुना एरिया), नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट (इंद्रलोक और जहांगीरपुरी) साउथ, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट (निजामुद्दीन) और साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट से भी जुलूस निकाला जाएगा। ये जुलूस लोकल कार्बल्स पहुंचकर समाप्त होगा।

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इन जुलूसों के कारण मुख्य रूप से मथुरा रोड, मां आनंदमयी मार्ग, महरौली, बदरपुर रोड, रोड नंबर-56 और रोड नंबर-66 के अलावा वजीराबाद रोड, पंखा रोड, पालम डाबरी रोड, जखीरा फ्लाईओवर से इंद्र लोक मेट्रो स्टेशन, जखीरा से किशनगंज प्रभावित रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने लोग से ये भी अपील की है कि अगर आप 12 अक्टूबर की शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना चाहते हैं तो अपने निर्धारित टाइम से पहले निकले। साथ ही कनॉट प्लेस के रास्ते को अवॉइड करें।

इन जगहों का करें इस्तेमाल

अजमेरी गेट की ओर तिलक मार्ग, दीन दयाल उपाधयाय मार्ग के साथ-साथ राजघाट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग से पहुंचा जा सकता है।

वेस्ट दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए शंकर रोड, तालकटोरा रोड, अशोक रोड, सी-हेक्ससागन से तिलक मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा रोहतक रोड, रानी झांसी रोड, बुलेवार्ड रोड, ISBT रिंग रोड, राजघाट चौक, जवाहर लाल नेहरू मार्ग से भी जा सकते हैं।

साउथ दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए जनपथ, फिरोज़शाह रोड, मंडी हाउस, बाराखंबा रोड, रंजीत सिंह मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग से अजमेरी गेट साइड।

सिकंदर रोड, दिनेश नंदिनी डालमिया चौक, लाल राम चरण अग्रवाल चौक होते हुए BSZ मार्ग से जवाहर लाल नेहरू मार्ग।

इस जलूस के दौरान बसों की सर्विसेज प्रभावित हो सकती हैं और कुछ को टर्मिनेट भी किया जा सकता है।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से ये अपील भी की है कि अगर वो चाहते हैं कि उन्हें यात्रा के दौरान दिक्कत ना हो तो मेट्रो का इस्तेमाल करें।