logo-image

लंदन से दिल्‍ली लौटे रॉबर्ट वाड्रा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ED के सामने पेश होंगे

मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी अपील पर सुनवाई करते हुए पिछले हफ्ते ही दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने उन्हें राहत दे दी थी.

Updated on: 06 Feb 2019, 10:35 AM

नई दिल्ली:

रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉड्रिंग के एक केस के सिलसिले में आज बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे. बताया जा रहा है कि वह अपनी मां के इलाज के लिए लंदन में थे. एक दिन पहले वह लंदने से दिल्‍ली लौट आए हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अर्जी लगाई थी. मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी इस अपील पर सुनवाई करते हुए पिछले हफ्ते ही दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने उन्हें राहत दे दी थी. वाड्रा के वकील केटीएस तुलसी ने कोर्ट को यह आश्वासन दिया था कि उनके मुवक्किल वाड्रा जांच में सहयोग करेंगे. कोर्ट ने वाड्रा को 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी और कहा कि वाड्रा को पूछताछ के लिए 6 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना होगा. इससे पहले अदालत ने वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा की गिरफ्तारी पर 6 फरवरी तक अंतरिम रोक लगा दी थी.

यह भी पढ़ें : ट्रेन 18 से बनारस जा रहे हैं PM नरेंद्र मोदी , क्‍या आपने वंदे भारत एक्‍सप्रेस का लिया है टिकट

ईडी के सामने पेश होने से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने एक ट्वीट किया, जिसमें कहा गया है- अगर आपको खुद में विश्‍वास है, समर्पण है, प्राइड फील करते हैं और मैदान छोड़कर भागने वाले नहीं हैं तो आप निश्‍चित ही विजेता होंगे. 

क्या है मामला
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चल रहा केस लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित एक संपत्ति की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) के आरोपों से जुड़ा है. यह प्रॉपर्टी 19 लाख पाउंड में खरीदी गई थी और इसका मालिकाना रॉबर्ट वाड्रा के पास है. जांच एजेंसी ने अदालत को बताया था कि भगोड़े हथियार व्यापारी संजय भंडारी के खिलाफ आयकर विभाग काला धन अधिनियम एवं कर कानून के तहत जांच कर रहा है. इसी दौरान मनोज अरोड़ा की भूमिका सामने आई, जिसके आधार पर मनी लॉन्ड्र‍िंग का केस दर्ज किया गया.

आरोप ये है कि लंदन स्थित इस संपत्ति को 19 लाख पाउंड में संजय भंडारी ने खरीदा था और 2010 में इसे इतनी ही राशि में बेचा गया, जबकि उसकी मरम्मत, साज-सज्जा पर करीब 65,900 पाउंड खर्च किया गया था, बावजूद इसके खरीद दाम में ही प्रॉपर्टी रॉबर्ट वाड्रा को बेची गई.