logo-image

मनी लांड्रिंग केस : रॉबर्ट वाड्रा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अगर ....

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Department) के सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने कोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ पुख्‍ता दलीलें रखी हैं.

Updated on: 27 Mar 2019, 10:04 AM

नई दिल्‍ली:

मनी लांड्रिंग केस (Money Laundering) में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के पति राबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) की गिरफ्तारी से अंतरिम राहत की अवधि आज बुधवार को खत्‍म हो रही है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Department) के सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने कोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ पुख्‍ता दलीलें रखी हैं. अगर कोर्ट से आज रॉबर्ट वाड्रा को राहत नहीं मिली तो उन्‍हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

पिछली सुनवाई के दौरान दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने धनशोधन मामले में रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तारी से मिले अंतरिम संरक्षण की अवधि सोमवार को 27 मार्च तक बढ़ा दिया था. विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा को अंतरिम राहत दी.

वाड्रा की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी ने वाड्रा के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि वाड्रा ने अदालत द्वारा उन्हें दी गई छूट का दुरुपयोग नहीं किया है.