logo-image

ED ऑफिस में रॉबर्ट वाड्रा से दूसरे दिन की पूछताछ जारी, जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुईं मॉरीन वाड्रा

थम्पी ने हरियाणा के अमीपुर गांव, फरीदाबाद, पलवल, गुड़गांव, मोतीपुर समेत अनेक गांवों में सैकड़ों करोड़ रुपये की जमीनें खरीदीं.

Updated on: 13 Feb 2019, 12:21 PM

जयपुर:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा से जमीन घोटाले पर आज फिर पूछताछ की जाएगी. मंगलवार को जयपुर में हुई पूछताछ में वाड्रा ने फिर वही पुराने जवाब दोहराए. उधर, रॉबर्ट वाड्रा की मां मॉरीन वाड्रा जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. जयपुर में दूसरे दिन की पूछताछ के लिए वाड्रा ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. 10.30 बजे से उनके पूछताछ शुरू कर दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच के दौरान बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो लंदन की जायदाद खरीदने वाले सी. सी. थंपी और वाड्रा की कंपनी के अटॉर्नी पावर रखने वाले महेश नागर के तार एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Rafale Deal : पीएम मोदी ने गोपनीयता कानून तोड़ा, दर्ज होना चाहिए आपराधिक केस : राहुल गांधी

जमीन घोटाले से जुड़े एक गवाह ने ईडी के सामने अपने बयान दिए हैं. थम्पी ने हरियाणा के अमीपुर गांव, फरीदाबाद, पलवल, गुड़गांव, मोतीपुर समेत अनेक गांवों में सैकड़ों करोड़ रुपये की जमीनें खरीदीं. पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी अमीपुर में जमीनें खरीदी थीं. कांग्रेस विधायक के भाई महेश नागर ने सी.सी. थम्पी को भी जमीनें दिलाई थी. खुलासे में मालूम चला कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने महेश नागर को जमीन खरीदने और बेचने के अधिकार दिए थे. महेश नागर ने सी.सी. थम्पी से जमीनें खरीदने के बदले कमीशन लिया था.

मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा से पूछे गए ईडी के सवाल


1. स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्रा.लि. में कितने डायरेक्टर हैं?

2. आप कब से हैं?

3. कंपनी क्या-क्या काम करती है?

4. कंपनी के खाते किस बैंक में हैं?

5. आपके पास कितने बैंक अकाउंट हैं, किस बैंक की किस ब्रांच में हैं?

6. कंपनी के पास कितनी जमीनें हैं?

7. स्काईलाइट ने किन कंपनियो के साथ मिलकर काम किया है?

8. उनके नाम क्या हैं?

9. कोलायत की जमीन के बारे में आपको कैसे पता चला?

10. क्या आपको पता था कि ये जमीन सरकारी है?

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के 3 साल पहले के एक्शन का सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बदला तो नहीं लिया!

11. क्या खरीदते समय जमीन देखने आए थे या रजिस्ट्री करवाने आए?

12. रजिस्ट्री के बाद रकम की लेन-देन का फॉर्मेट क्या था?

13. आपकी कंपनी के सीए ने इस जमीन के बारे में रिसर्च की थी?

14. कितना पेमेंट कैश में किया?

15. कंपनी का मूल काम रेस्टोरेंट, बार और कैंटीन का था, तो जमीन में निवेश का विचार कैसे आया?

16. जमीन खरीदने वाली फिनलीज प्रा. लि. ने आपसे कैसे संपर्क किया?

17. फिनलीज ने इस जमीन को खरीदने के लिए भूषण स्टील से 5.5 करोड़ का कर्ज लिया था, क्या इसकी जनकारी आपको सौदे से पहले थी?

18. कंपनी के खाते विदेशों में भी हैं?

19. कंपनी ने जमीन पर जो लाभ कमाया, क्या उस पर टैक्स दिया?

20. इस प्रॉफिट गेन टैक्स को संबंधित वित्त वर्ष में किस मद में दर्शाया?