logo-image

UP: परिजनों को बनाया बंधक, दवा व्यापारी के घर से 40 लाख की लूट

उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कितना भी कानून व्यवस्था को लागू करने का दम भरते हों, लेकिन प्रदेश में अपराधियों के हौसले और बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को एक और लूट की वारदात ने प्रदेश की पुलिस पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

Updated on: 21 Jun 2017, 09:05 PM

नई दिल्ली:

उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कितना भी कानून व्यवस्था को लागू करने का दम भरते हों, लेकिन प्रदेश में अपराधियों के हौसले और बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को एक और लूट की वारदात ने प्रदेश की पुलिस पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

हापुड़ जिले की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को 10-12 सशस्त्र बदमाशों ने दवा व्यापारी के घर धावा बोला और परिजनों को बंधक बनाकर करीब 40 लाख की लूट को अंजाम दिया।

कहा जा रहा है कि लुटेरों ने केवल नकदी व जेवर ही लूटे। वारदात एनएच 9 पर बस अड्डा पुलिस चौकी के निकट हुआ। लुटेरों के जाने के बाद किसी तरह व्यापारी व परिजन बंधन मुक्त हुए और अपने पड़ोसियों व पुलिस को सूचना दी।

और पढ़ें: बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को NDA ने बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

लोगों का आरोप है कि पुलिस सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। एसपी हेमंत कुटियाल ने लोगों को बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

बस अड्डा पुलिस चौकी के पास दवा व्यापारी सतीश गोयल का मकान व मेडिकल स्टोर है। रात्रि में करीब 12.30 बजे बदमाश सतीश गोयल के मकान का गेट तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। आहट सुनकर सतीश की पत्नी राजबाला की आंख खुली तो वह देखने गईं, जिसके बाद बदमाशों ने राजबाला पर तमंचा तान दिया और चुप रहने की धमकी दी।

इसके बाद बदमाशों ने घर में सो रहे परिजनों को उठाया और हथियारों के बल पर सभी को बंधक बना दिया। बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने घर में रखे करीब ढाई लाख रुपये कैश व सतीश के दोनों बेटों की पत्नियों के करीब 35 लाख रुपये के जेवर लूट लिए।

और पढ़ें: कौन हैं NDA उम्मीदवार राम नाथ कोविंद, 8 प्वाइंट्स में जानें

वारदात के वक्त सतीश के दोनों बेटे अमित व अजय घर पर नहीं थे। वे अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने गए हुए थे।

लूटपाट करने के बाद बदमाश परिजनों को बंद कर फरार हो गए। इसके बाद किसी तरह ये लोग बंधन मुक्त हुए और शोर मचाकर पड़ोसियों व परिचितों को जानकारी दी। इसके बाद 100 नंबर व थाने पर भी सूचना दी। लेकिन, सूचना के एक घंटे बाद एक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचा।

सूचना पर पहुंचे एसपी हेमंत कुटियाल ने कहा, 'बदमाशों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक के अलावा पुलिस की तीन टीम गठित कर दी गई है। बदमाशों के बारे में जानकारी एकत्र कर पुलिस उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी।'