logo-image

RJD सांसद ने कहा, 'लालू प्रसाद यादव के जान को है खतरा, बहाल की जाए जेड प्लस सुरक्षा'

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के जीवन को खतरा है और उन्होंने केंद्र सरकार से उनकी जेड-प्लस सुरक्षा बहाल करने का आग्रह किया।

Updated on: 19 Dec 2017, 11:04 PM

New Delhi:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के जीवन को खतरा है और उन्होंने केंद्र सरकार से उनकी जेड-प्लस सुरक्षा बहाल करने का आग्रह किया।

यादव ने मंगलवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान मुद्दा उठाया और कहा, 'लालू प्रसाद के जान को खतरा है और उनकी सुरक्षा घटा दी गई.. उनकी हत्या हो सकती है।'

उन्होंने कहा, 'मैं केंद्र से उनकी सुरक्षा बहाल करने का आग्रह करता हूं।'.

और पढ़ें: योगी राज में बेखौफ अपराधी, लखनऊ में बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या

राजद ने इस मुद्दे पर स्थगन का नोटिस भी दिया, जिसे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने खारिज कर दिया।

केंद्र सरकार ने बीते महीने लालू प्रसाद की जेड प्लस सुरक्षा घटा दी थी। जेड श्रेणी में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराते हैं।

और पढ़ें: फिर दोहराया गया निर्भया कांड, 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप