logo-image

मुजफ्फरपुर यौन शोषण मामले पर RJD नीतीश सरकार के खिलाफ ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव

मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में 29 बच्ची के रेप का मामला तूल पकड़ने लगा है। विपक्षी दल नीतीश सरकार को घेरने में लग गया है।

Updated on: 24 Jul 2018, 10:12 PM

नई दिल्ली:

मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में 29 बच्ची के रेप का मामला तूल पकड़ने लगा है। विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार को घेरने में लगी हुई है। लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) इस मामले को गंभीर बताते हुए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है। 

आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी बालिका गृह यौन शोषण मामले में कहा, ' यह एक गंभीर घटना है। अगर जरूरत पड़ेगी तो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।'

बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर महिला अल्पावास गृह में लड़कियों से यौन शोषण के मामले को लेकर मंगलवार को भी बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग कर रहा है।

और पढ़ें : मायावती का दो टूक, कांग्रेस के साथ गठबंधन सीटों के बंटवारे पर करेगा निर्भर

विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुजफ्फरपुर महिला अल्पावास गृह के मामले को सबसे अधिक गंभीर मामला बताते हुए कहा कि प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। जो भी कार्रवाई हो रही है, वह अदालत के आदेश से ही हो रही है।

अगर अविश्वास प्रस्ताव आरजेडी लाती है क्या होगा ?
243 सीट वाले बिहार विधानसभा में 80 सीट आरजेडी के पास हैं। वहीं कांग्रेस के पास 27 सीट है। वहीं जेडीयू के पास 71 और बीजेपी के पास 53 सीट हैं। एलजेपी और आरएलएसपी के पास दो-दो सीटें है।

बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है। नीतीश की नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार में 128 सीट है। जोकि बहुमत से 6 ज्यादा है।

अगर आरजेडी अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो उसका भी हाल वहीं होगा जो लोकसभा में विपक्षी दलों के साथ हुआ था।

और पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड मामला : पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के खिलाफ जारी किया समन

IANS इनपुट