logo-image

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए आरजेडी ने राबड़ी और मांझी के बेटे को बनाया उम्मीदवार

बिहार में विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। विधान परिषद का चुनाव 26 अप्रैल को होगा।

Updated on: 12 Apr 2018, 10:45 PM

नई दिल्ली:

बिहार में विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। विधान परिषद का चुनाव 26 अप्रैल को होगा।

लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री डॉ रामचंद्र पूर्वे, जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार मांझी और सैयद मोहसिन खुर्शीद को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन चारो ही नामों पर पार्टी अध्यक्ष लालू यादव ने अपने सहमति दे दी थी।

खास बात यह है कि पूर्व सीएम राबड़ी देवी और रामचंद्र पूर्वे तीसरी बार विधान परिषद के सदस्य बनेंगे। इन 11 सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 9 अप्रैल शे शुरू हो गई है जो 16 अप्रैल तक चलेगी।

और पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी के बाद फिच ने पीएनबी की रेटिंग घटाकर बीबीमाइनस की

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने विधान परिषद चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा कर लिया है। बीजेपी 2 जबकि जेडीयू 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

बीजेपी ने अपने खाते की एक सीट जेडीयू को उम्मीदवार को दे दी है जिसपर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) से नागमणि की पत्नी सुप्रिया सिन्हा प्रत्याशी होंगी।

और पढ़ें: उन्नाव गैंगरेप: PMO ने दिया दखल, योगी सरकार ने CBI को सौंपी जांच