logo-image

ISIS से बचकर भारत लौटे फादर टॉम उझुन्नलिल, पीएम मोदी और सुषमा से की मुलाकात

फादर टॉम का यमन में मार्च 2016 में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकियों ने अपहरण कर लिया था।

Updated on: 28 Sep 2017, 12:12 PM

नई दिल्ली:

कुछ ही दिन पहले इस्लामिक स्टेट (ISIS) के चंगुल से छुटे भारतीय मूल के पादरी फादर टॉम उझुन्नलिल ने गुरुवार को दिल्ली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की

फादर टॉम का यमन में मार्च 2016 में ISIS के आतंकियों ने अपहरण कर लिया था।

फादर टॉम उझुन्नलिल ने दिल्ली पहुंचने पर ईश्वर का शुक्रिया अदा किया। फादर टॉम ने कहा, 'मैं बहुत ख़ुश हूं, मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं जिसकी वजह से मैं आज आज़ाद हूं। सभी लोग जिन्होंने मुझे बचाने का प्रयास किया उनका शुक्रिया अदा करता हूं।'

बता दें कि फादर टॉम उझुन्नलिल 12 सितम्बर को आईएस के चंगुल से छुड़वाया गया था। इससे पहले आईएसआईएस के आतंकियों ने 4 मार्च 2016 को फादर टॉम का अपहरण कर लिया था। आतंकी संगठन द्वारा यमन में स्थित मदर टेरेसा के 'मिशनरीज आफ चैरिटी' द्वारा संचालित देखभाल केन्द्र पर हमले में वृद्धाश्रम के कम से 16 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 4 नन भी थी।

यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा की सफाई, बोले- 'न्यू इकोनॉमी फॉर न्यू इंडिया'