logo-image

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में हाई अलर्ट, 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर

गणंतत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने फोन इंटरसेप्ट की है जिसमें पता चला है कि तीन संदिग्ध आतंकी दिल्ली में छिपे हुए हैं।

Updated on: 14 Jan 2018, 06:49 PM

नई दिल्ली:

गणंतत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने फोन इंटरसेप्ट की है जिसमें पता चला है कि तीन संदिग्ध आतंकी दिल्ली में छिपे हुए हैं। जिसके बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

26 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियों को मिली इस जानकारी से दिल्ली की पुलिस सतर्क हो गई है। एजेंसियों का कहना है कि तीनों आतंकी अफगानी मूल के हैं और पश्तो भाषा में बात करते हैं।

सूत्रों का कहना है कि इन आतंकियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई है। इनके हैंडलर्स पुलवामा में छिपे हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इनके जामा मस्जिद इलाके में छिपे होने की खबर मिली है।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी दिल्ली पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के आधार पर कार्रवाई और जांच शुरू कर दी है।

इस समय दिल्ली पुलिस के साथ दूसरी खुफिया एजेंसियां भी समन्वय बनाकर काम कर रही हैं।

और पढ़े: मोदी सरकार के पासपोर्ट का रंग नारंगी करने पर भड़के राहुल गांधी