logo-image

Republic Day: प्रणब मुख़र्जी, भूपेन हजारिका को भारत रत्न, HS फुल्का पद्मश्री से होंगे सम्मानित, पढ़ें किसने क्या कहा

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की जानी -मानी हस्तियों को देश का सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' देने की घोषणा की.

Updated on: 26 Jan 2019, 12:18 PM

नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की जानी -मानी हस्तियों को देश का सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' देने की घोषणा की. मशहूर कवि और संगीतकार भूपेन हज़ारिका, बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक नानाजी देशमुख और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर उनके बेटे ने ख़ुशी जताई. अभिजीत मुख़र्जी  ने कहा, 'मुझे एक बेटे के रूप में बेहद गर्व है. वे 50 सालों तक सार्वजनिक जीवन में रहे और विभिन्न क्षमताओं में भारत की सेवा की. हम भारत सरकार और देशवासियों का शुक्रियाअदा करते हैं.'

नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को यह सम्मान मरणोपरांत मिलेगा. दिवगंत कवि और संगीतकार के भाई भूपेन हज़ारिका ने ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'हम केंद्र और आसन सरकार के आभारी है. सरकार ने उन्हें (भूपेन हज़ारिका) को सर्वोच्च सम्मान दिया है. भूपेन हज़ारिका के लिए पहले भी असम सरकार से भारत रत्न की मांग की थी. भारत सरकार ने हमारी मांग पूरी की और हम बेहद खुश हैं.' कवि, पाश्र्वगायक, गीतकार और फिल्म निर्माता हजारिका का 85 वर्ष की आयु में 2011 में निधन हो गया था. उन्होंने असमिया लोक गीत और संस्कृति को हिंदी सिनेमा में लाकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई थी.

1984 सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाले वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का को भी पद्मश्री से नवाजा जाएगा. वरिष्ठ वकील ने इस पर ख़ुशी जताई. उन्होंने कहा, 'मैं राष्ट्रपति और भारत सरकार का आभारी हूं. मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. यह पुरस्कार उन सभी लोगों के लिए काम की पहचान है जो न्याय , दलितों और देश में कानून के शासन को बनाए रखने के लिए काम कर रहे है.'

बीजेपी सांसद हुकुमदेव को भी पद्मा भूषण से सम्मानित किया जाएगा. बिहार के मधुभानी लोकसभा सीट से सांसद हुकुमदेव ने ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'यह अवॉर्ड मेरे लिए नहीं बल्कि देश के किसानों और गरीब लोगों के लिए है. वे गर्व महसूस करेंगे कि नरेंद्र मोदी जी ने किसी ऐसे व्यक्ति को स्वीकार किया, जो कि उनकी पृष्ठभूमि से है.'

लोक गायक हीरालाल यादव को भी पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. उनके बेटे रामजी यादव ने कहा, 'हम बेहद खुश हैं, हमारा सपना आज सच में बदल गया है. मेरे पिता को आखिरकार वह मिल गया जिसके वह हकदार थे.'

सामाजिक कार्यकर्ता रजनी कांत भी पद्मश्री से सम्मानित होंगे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांत ने कहा, 'मैं आभारी हूं कि सरकार ने मुझे पद्म श्री के लिए नामित किया. यह इस विश्वास को मजबूत करता है कि सिस्टम पारदर्शी है, मेरे जैसे किसी ने जिसने कभी सोचा भी नहीं था कि पुरस्कार मिल रहा है.'

जलतरंग के जादूगर के नाम से मशहूर संगीतज्ञ पंडित राजेश्वर आचार्य भी पद्मश्री से सम्मनित होंगे. इस पर ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं निजी तौर पर इस अवॉर्ड को अपने लिए नहीं मानता, यह भोले बाबा और बाबा गोरखनाथ का पुरस्कार है.  मैं इसे राष्ट्र द्वारा मुझे दिए गए सम्मान की फ्रेंचाइजी मानता हूं, अब मेरा कर्तव्य है कि मैं दूसरों का सम्मान करूं.'

इसके अलावा मशहूर पर्वातारोही बछेंद्री पाल को शुक्रवार को भारत सरकार ने पद्म भूषण अलंकरण देने की घोषणा की है. भारत सरकार द्वारा जारी पद्म भूषण पुरस्कार की सूची में बछेंद्री एकमात्र खिलाड़ी हैं. इसी के साथ भारत सरकार ने पद्मश्री अवार्ड का भी ऐलान किया है जिसमें बीते साल राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया का नाम शामिल है. मनोरंजन जगत से भी जानी-मानी हस्तियों को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. फिल्म कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभु देवा, गायक शंकर महादेवन, ड्रमर ऐ शिवमणि, आईआईएससी प्रोफेसर रोहिणी गोडबोले को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही खेल जगत में कबड्डी प्लेयर अजय ठाकुर, टेबल टेनिस खिलाडी शरथ कमल , बास्केटबॉल पाल्येर प्रशांति सिंह को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. पढ़ें पूरी लिस्ट

पद्म विभूषण 

तीजन बाई, लोक कला छत्तीसगढ़
इस्लाइल उमर गुइले, लोक विषय, जिबूती 
अनिल कुमार मणिभाई नाइक, व्यापार एवं उद्योग 
बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे, कला-अभिनय-रंगमंच, महाराष्ट्र 

पद्म भूषण 
जॉन चैम्बर्स (विदेशी), व्यापार एवं उद्योग, अमेरिका 
सुखदेव सिंह ढींढसा, लोक विषय, पंजाब 
प्रवीण गोर्धन (विदेशी), लोक विषय, दक्षिण अफ्रीका 
महाशय धरम पाल गुलाटी, उद्योग, दिल्ली 
दर्शन लाल जैन, सामाजिक कार्य, हरियाणा 
अशोक लक्ष्मणराव कुकडे, किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं, महाराष्ट्र 
करिया मुंडा, लोक विषय, झारखंड 
बुधादित्य मुखर्जी, कला-संगीत-सितार, पश्चिम बंगाल 
मोहनलाल विश्वनाथन नैयर, कला-अभिनय-फिल्म, केरल 
एस नंबी नारायण, विज्ञान, केरल 
कुलदीप नैय्यर (मरणोपरांत), पत्रकारिता, दिल्ली 
बछेंद्री पाल, पर्वतारोहण, उत्तराखंड 
वी के शुंगलू, सिविल सेवा, दिल्ली 
हुकुमदेव नारायण यादव, लोक विषय, बिहार