logo-image

कुरुक्षेत्र के बागी सांसद राजकुमार सैनी ने बीजेपी से किया किनारा, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी बनाने का किया ऐलान

कुरुक्षेत्र में बीजेपी के बागी नेता राजकुमार सैनी ने पानीपत में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का ऐलान किया।

Updated on: 02 Sep 2018, 05:13 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने सत्ताधारी पार्टी से किनारा कर अपनी नई पार्टी का गठन किया है। कुरुक्षेत्र में बीजेपी के बागी नेता राजकुमार सैनी ने पानीपत में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का ऐलान किया। श्रीपाल सैनी पार्टी के अध्यक्ष होंगे और राजकुमार सैनी संरक्षक की भूमिका में होंगे। बीजेपी के बागी नेता ने शनिवार को बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, वह अन्याय के खिलाफ कुछ भी सहने के लिए तैयार नहीं है। केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'बीजेपी के शासनकाल में एक विशेष वर्ग के लोगों ने प्रदेश में जो हालात पैदा किये, उससे निराश होकर यह कदम उठाया है।

और पढ़ें: तेलंगाना में भगवान राम के रूप में नजए आए सीएम के चंद्रशेखर, कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में लगाए पोस्टर

उन्होंने कहा, 'इस देश के 70 सालों के इतिहास में प्रजातंत्र पर आये दिन प्रहार हो रहे हैं। आज परिवारतंत्र राजतंत्र पर हावी हो चुका है।' सैनी ने कहा कि प्रदेश को विकास पथ पर आगे ले जाने के लिए वह पांच प्रमुख मुद्दों पर काम करेंगे।

  • जनसंख्या के आधार पर 100 प्रतिशत आरक्षण
  • हर घर में एक रोजगार की नीति
  • किसानों और मजदूरों की नीति को मनरेगा के साथ जोड़ने की नीति
  • हम दो और हमारे दो की नीति
  • राज्यसभा की व्यवस्था को खत्म करने की मांग