logo-image

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- मोदी राम मंदिर बनाएं, उन्हें किसने रोका है!

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने माइनॉरिटी, आरएसएस, हिंदुत्व और देश की समस्याओं को लेकर बात की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने भी राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.

Updated on: 07 Feb 2019, 01:57 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने माइनॉरिटी, आरएसएस, हिंदुत्व और देश की समस्याओं को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस माइनॉरिटी (अल्पसंख्यक) की तरफ देखती है तो विवेकानंद के मुताबिक हिंदू धर्म को टॉलरेंस के साथ स्वीकार की बात करती है. शशि थरूर के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने भी राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ें और राम मंदिर बनाएं, उन्हें किसने रोका है?

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'माइनॉरिटी की समस्या देश की समस्या है. मेजोरिटी में भी भाषा और जाति अलग-अलग है. लिहाजा देश में सब माइनॉरिटी हैं. कुछ समुदाय की समस्या ज्यादा बड़ी है. आरएसएस और हिंदुत्व के लोग 'आइडिया ऑफ इंडिया' को गलत बताते हैं, संविधान को गलत बताते हैं.'

ये भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने की रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कमी, EMI होगा सस्ता

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अधिवेशन की तस्वीर:

शशि थरूर ने आगे कहा, 'हिंदू महासभा, आरएसएस, गोलवलकर, दीन दयाल उपाध्याय... सब ने कहा कि ये संविधान गलत है. एक देश एक भूमि नहीं हो सकता है, इस देश की सोच और जन्म हिंदू है. हिंदु धर्म सबको एक साथ आगे ले जाने वाला धर्म है. यह हिंदुत्व से अलग है. वो लोग कहते हैं कि सिर्फ देश मे हिंदू के अलावा सिख, जैन और बौद्ध को मानने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन धर्मों का उद्भव यहां हुआ. बाकी किसी को नहीं मानते.'

कांग्रेस सांसद ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को वोट देने की गुजारिश करते हुए कहा कि यह साधारण चुनाव नहीं है. अगर ये दोबारा आएं तो हमें डर है कि आइडिया ऑफ इंडिया नहीं बचेगा. हम सभी को भविष्य के लिए काम करना चाहिए. भविष्य के लिए वोट देना चाहिए. भारत के लिए वोट दें और कांग्रेस के लिए वोट दें.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लगाई फटकार, दिल्ली ट्रांसफर किया केस

वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मां के कदमों के नीचे जन्नत होती है, लेकिन ये ऐसे लोग हैं, जो खुद किले में रहते हैं और उनकी मां '10 बाई 10' में रहती हैं. ये गर्व की नहीं शर्म की बात है.'

कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए ट्रिपल तलाक के कानून को खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम मोदी जी के इस ट्रिपल तलाक कानून को खारिज करेंगे, जो महिलाओं से पुरुषों को लड़ाने का काम कर रही है।'