logo-image

आसाराम रेप केसः SC ने कहा मामले पर जल्द होगी सुनवाई, तारीख देने से किया इंकार

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम पर रेप केस में जांच में हो रही देरी पर गुजरात सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी।

Updated on: 27 Oct 2017, 01:49 PM

नई दिल्ली:

आसाराम पर लगे रेप के आरोप को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाएगी। हालांकि किसी भी तारीख देने से इंकार कर दिया।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम पर रेप केस में जांच में हो रही देरी पर गुजरात सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा था कि रेप के आरोपी आसाराम बापू केस में जांच की रफ्तार इतनी धीमी क्यों है?

कोर्ट ने राज्य सरकार को सख्त लहजे में पूछा था कि अब तक इस मामले में जांच क्यों नहीं पूरी हो पाई है। कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा था, 'वो इस केस में हलफनामा दाखिल कर बताए कि अभी क ट्रायल किस स्तर पर पहुंचा है।'

इसे भी पढ़ेंः देखें, जब आसाराम बोले- न संत, न कथावाचक, गधा हूं मैं

रेप केस में आरोपी आसाराम ने खुद ही ट्रायल की धीमी रफ्तार को लेकर सुप्रीम कोर्ट से शिकायत की थी। जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को जल्द से जल्द जवाब देने को कहा था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें