logo-image

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने राज्यसभा के लिए एनडीए की ओर से नामांकन दाखिल किया

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

Updated on: 21 Jun 2019, 04:55 PM

highlights

  • राम विलास पासवान ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा
  • पासवान के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे
  • पासवान नहीं लड़े थे लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली:

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. पासवान ने बिहार विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा चुनाव के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी राम विलास पासवान के साथ मौजूद रहे. 

आपको बता दें कि रामविलास पासवान ने पिछले लोकसभा चुनाव में नहीं उतरने का फैसला किया था. एनडीए के सीटों के एलान के वक्त ही यह तय हो गया था कि रामविलास पासवान लोकसभा की बजाय राज्यसभा में जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- बिहार में चमकी बुखार के बाद लू का कहर, अब तक 101 लोगों की मौत