logo-image

लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना का नया नारा, कहा- हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार

शिवसेना ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक अध्यादेश लाने में देरी से यह संकेत मिलता है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा इसे लेकर इच्छुक नहीं है.

Updated on: 19 Nov 2018, 12:04 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को हर पार्टी भुनाना चाह रही है और इसी लक्ष्य के तहत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 और 25 नवंबर को काशी और अयोध्या के दौरे पर जाने वाले हैं. दौरे से पहले शिवसेना प्रमुख ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जिसके बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना ने राम मंदिर निर्माण के लिए नया नारा देते हुए कहा, 'हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार.'

शिवसेना ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक अध्यादेश लाने में देरी से यह संकेत मिलता है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा इसे लेकर इच्छुक नहीं है.

और पढ़ें: कांग्रेस का शिवसेना पर निशाना, कहा- राम मंदिर को लेकर कभी नहीं रही गंभीर

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर NDA सरकार 'तीन तलाक' पर प्रतिबंध लगाने के लिए अध्यादेश ला सकती है, तो फिर देश के लिए 'गौरव का विषय' राम मंदिर के निर्माण की बाधाओं को हटाने के लिए यह रास्ता क्यों नहीं अपनाती.

उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा को सत्ता में आने में मदद करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाने में विफल रहने को लेकर NDA सरकार को हटा देना चाहिए.

और पढ़ें: शिवसेना का बीजेपी पर निशाना, कहा- 'मंदिर बनवाइए या मानिए कि यह भी एक जुमला था'

गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 और 25 नवंबर को काशी और अयोध्या के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 24 नवंबर को पूरे राज्य में महाआरती का आयोजन करने लिए भी है. वह 24 नवंबर को अयोध्या में सरयू पूजा का भी आयोजन करेंगे.