logo-image

NRC मुद्दे पर हंगामें के बाद राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित

असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मुद्दे को लेकर राज्यसभा में सोमवार को बार-बार हंगामा देखने को मिला, जिसके परिणामस्वरूप सदन को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।

Updated on: 30 Jul 2018, 04:41 PM

नई दिल्ली:

असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मुद्दे को लेकर राज्यसभा में सोमवार को बार-बार हंगामा देखने को मिला, जिसके परिणामस्वरूप सदन को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।

भोजनावकाश के बाद जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने फिर से एनआरसी का मुद्दा उठाया। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

सदन की बैठक जैसे ही अपराह्न् 2.11 बजे दोबारा शुरू हुई, विपक्षी सांसद फिर खड़े हो गए। इसके बाद नायडू ने शोरगुल के बीच सदन को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले सोमवार को प्रकाशित असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के अंतिम मसौदे के मुद्दे पर उच्च सदन को सुबह दो बार स्थगित करना पड़ा था। रजिस्टर में 40 लाख लोगों को बाहर कर दिया गया है।

और पढ़ेंः हथिनी कुंड बैराज खुलने से UP में बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, बाढ़ का खतरा