logo-image

ममता बनर्जी और राज्यपाल के बीच सुलह की कोशिश में राजनाथ, राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप को देखते हुए दोनों में सुलह की भी कोशिश की है।

Updated on: 06 Jul 2017, 12:31 AM

नई दिल्ली:

24 परगना जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप को देखते हुए दोनों में सुलह की भी कोशिश की है।

फेसबुक पर लिखे गए तथाकथित विवादित पोस्ट के बाद गृहमंत्रालय ने बादुड़िया हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार से हिंसा को रोकने और हालात को सामान्य करने के लिये क्या कदम उठाए गए हैं उसकी लिखित रिपोर्ट मांगी है।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दोनों ने ही राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर गृहमंत्री को जानकारी दी।

गृहमंत्री ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को आपसी मतभेदों को दूर करने की सलाह भी दी।

और पढ़ें: भारत-इज़राइल के बीच 7 अहम समझौते, 10 खास बातें

मंगलवार को बादुड़िया हिंसा पर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की थी। इस बातचीत के बाद ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया था।

ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल ने उनसे बीजेपी ब्लॉक प्रेसिडेंट की तरह बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से बातचीत के बाद वो इस्तीफा देने के बारे में सोच रही थीं।
वहीं राज्यपाल ने ममता बनर्जी के आरोप पर कहा है कि वो उनकी 'भाषा और रवैया' से हैरान हैं।

और पढ़ें: ब्रिटेन ने रद्द किया 'बुरहान वानी डे', भारत ने जताया था विरोध

राज्यपाल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, 'मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच की बात गोपनीय होती है और इसे लोगों के बीच नहीं ले जाया जाता।'

सांप्रदायिक हिंसा रोकने के लिये केंद्र सरकार ने 400 बीएसएफ के जवानों की टुकड़ी भी भेजी है।

और पढ़ें: 'रॉबर्ट वाड्रा' बताए जाने पर भड़के लालू, मोदी के खिलाफ करेंगे केस 

चीन की धमकी पर बोला भारत, गतिरोध कूटनीति से सुलझेगा