logo-image

कश्मीर के युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है पाकिस्तान: राजनाथ सिंह

सालाना डीजीपी/आईजीपी कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ढांचे बरकरार हैं।

Updated on: 07 Jan 2018, 06:57 AM

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश के टेकनपुर में सुरक्षा रणनीति पर मंथन के लिए आयोजित सालाना डीजीपी/आईजीपी कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ढांचे बरकरार हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर के युवाओं को भारत के विरूद्ध उकसाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

गृहमंत्री ने माना कि जम्मू कश्मीर में भी आतंक का ढांचा पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है और आतंकी फंडिंग चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं को भारत के विरूद्ध भड़काया जा रहा है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों की भारत-विरोधी भावना को सह दे रहा है जिससे अक्सर काननू व्यवस्था की समस्या खड़ी होती है।

यह भी पढ़ें: चारा घोटाला मामला: लालू की सजा से BJP खुश, RJD ने कहा-और मजबूत होंगे

जम्मू-कश्मीर में वार्ता की पहल के लिए प्रतिनिधि की नियुक्ति का उल्लेख करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इस प्रयास को जम्मू और कश्मीर के हर तबके का समर्थन मिला है उससे पूरा विश्वास है कि वहां भी स्थायी रूप से शांति बहाल करने में मदद मिलेगी।

राजनाथ सिंह ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों, समाज विरोधी तत्वों द्वारा तनाव पैदा करने की मंशा से इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस्तेमाल में हुई वृद्धि का जिक्र करते हुए पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री कल इस तीन दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: लालू को साढ़े तीन साल की सजा, 5 लाख रुपये का जुर्माना