logo-image

शहीदों के परिवार वालों को मिलेगी 1 करोड़ रुपये की सहायता

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश की सेवा में लगे जवानों के शहीद होने पर उनके परिवार वालों को सरकार 1 करोड़ रुपये की सहायता देगी।

Updated on: 07 Oct 2017, 02:13 PM

नई दिल्ली:

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश की सेवा में लगे जवानों के शहीद होने पर उनके परिवार वालों को सरकार 1 करोड़ रुपये की सहायता देगी। उन्होंने कहा कि रैपिड ऐक्शन फोर्स की 5 नई बटालियन तैयार की जाएंगी।

उन्होंने कहा, 'रैपिड ऐक्शन फोर्स न सिर्फ देश के स्थायित्व के लिये काम करता है बल्कि आर्थिक प्रगति में भी सहायता पहुंचाता है।'

उन्होंने देश के संवेदनशील क्षेत्रों में दंगों को रोकने और देश में शांति स्थापित करने के लिये आरएएफ की तारीफ की।

गृहमंत्री ने सभी अर्ध सैनिक बलों को सलाह दी कि वो आरएएफ की तरह ही रणनीति अपनाएं। उन्होनें कहा कि शांति स्थापित करने के लिये ज्यादती नहीं बल्कि सामान्य तरीके से शांति स्थापित करनी चाहिये।

और पढ़ें: मुश्किल में लालू परिवार, IT ने राबड़ी देवी की संपत्ति जब्त की