logo-image

राजनाथ सिंह ने कहा- किसानों का भविष्य उज्जवल, 2022 तक किसानों की आय होगी दोगुनी

गृहमंत्री ने किसानों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के समक्ष खेती की उंची लागत और कृषि उपज को उचित दाम पर बेचने जैसी कई समस्यायें हैं।

Updated on: 18 Mar 2017, 10:21 PM

नई दिल्ली:

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश के किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा, 'कृषि क्षेत्र में विकास की व्यापक संभावनायें हैं और 2022 तक उनकी आय दोगुनी हो जायेगी।' गृहमंत्री ने कृषि क्षेत्र को 21वीं सदी का उभरता हुआ क्षेत्र बताया, साथ ही इन आशंकाओं को दरकिनार किया कि खेती में किसानों का भविष्य अंधकारमय है।

हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने की अपनी योजना पहले ही बता दी है और हम उनकी इस योजना को वास्तविकता में बदलेंगे।'

ये भी पढ़ें, त्रिवेंद्र रावत ने ली उत्तराखंड मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी रहे मौजूद

गृहमंत्री ने किसानों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के समक्ष खेती की उंची लागत और कृषि उपज को उचित दाम पर बेचने जैसी कई समस्यायें हैं।

ये भी पढ़ें, योगी आदित्यनाथ: गोरखपुर के 'योगी' से 'लखनऊ के निजाम' तक का सफर