logo-image

राजनाथ सिंह बोले, भारत में IS संगठन को नहीं मिलेगी ज़मीन, भारतीय मुसलमान पर पूरा भरोसा

राजनाथ ने युवाओं पर भरोसा जताते हुए कहा है कि भारतीय युवा IS को उन्हें गुमराह नहीं करने देंगे।

Updated on: 21 Nov 2017, 05:36 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने IS (इस्लामिक स्टेट) के जम्मू-कश्मीर में दस्तक की खबरों को सिरे से खारिज किया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमान IS जैसे आतंकी संगठन को कभी जमीन तैयार नहीं करने देंगे।

राजनाथ ने युवाओं पर भरोसा जताते हुए कहा है कि भारतीय युवा IS को उन्हें गुमराह नहीं करने देंगे।

राजनाथ ने कहा, 'कोई भी भारतीय मुसलमान जो कि इस्लाम में विश्वास रखता है, वे IS जैसे संगठन को भारत में पैर नहीं जमाने देंगे।'

राजनाथ सिंह ने इस हमले में IS के हाथ होने की ख़बर को ख़ारिज़ करते हुए कहा, 'अभी तक कोई ऐसा सुराग नहीं मिला है जिससे ये कहा जाए कि 17 नवमबर को पुलिसकर्मियों पर हुए हमले में IS का कोई हाथ है।'

अमाक़ न्यूज़ एजेंसी का दावा, IS ने श्रीनगर के ज़कुरा में पुलिसकर्मियों पर किया हमला

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस बारे में सुरक्षा एजेंसी विस्तृत जांच कर रही है। आगे सरकार इस पर तभी कुछ कह सकती है जब सुरक्षा एजेंसी अपनी फाइनल रिपोर्ट सौंपेगी।

बता दें कि इस्लामिक स्टेट की न्यूज़ एजेंसी अमाक़ ने श्रीनगर में शहर के बाहर जाकुरा में शुक्रवार शाम हुई पुलिस जांच दल पर हमले को IS द्वारा किया गया हमला बताया था।

इस मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया था, वहीं सुरक्षाकर्मियों ने एक आतंकी को भी मार गिराया था।

प्यू सर्वे: जम्मू-कश्मीर में सेना की मौजूदगी को भारी समर्थन, पाक के प्रति बढ़ी नाराज़गी