logo-image

राजीव गांधी पुण्यतिथि: कांग्रेस के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी ने ऐसे किया पिता को याद

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली में वीरभूमि पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने सोमवार सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की।

Updated on: 21 May 2018, 09:45 AM

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली में वीरभूमि पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने सोमवार सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, सुशील कुमार शिंदे, मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी वीरभूमि पहुंच कर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पति और राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी 1984 और 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे थे।

अपने पिता की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने लिखा, 'मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि नफरत उन लोगों के लिए जेल के जैसा है जो इसे लेकर चलते हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उनको धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे सबको प्यार और सम्मान करना सिखाया। यह सबसे मूल्यवान तोहफा है जो कोई पिता अपने बेटे को दे सकता है। राजीव गांधी, हममें से आपको जो भी प्यार करते हैं वे हमेशा आपको दिलों में रखेंगे।'

राजीव गांधी 1985-91 के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे थे। राजीव 1981-91 तक उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद रहे थे।

1991 में ही राजीव गांधी को देश का सबसे बड़ा पुरस्कार भारत रत्न भी दिया गया था।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 21 मई, 1991 को तमिलनाडु में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) की एक महिला आत्मघाती हमलावर ने कर दी थी।

एलटीटीई श्रीलंका में प्रभाकरण के नेतृत्व वाला एक आतंकवादी संगठन था।

और पढ़ें: सरकार बनने से पहले दिल्ली में कुमारस्वामी, राहुल गांधी से होगी मुलाकात