logo-image

राजधानी रेल हादसे के बाद जारी हुए हेल्पलाइन नंबर, ऐसे लें मदद

मुंबई से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. गोधरा और रतलाम क्रासिंग पर एक ट्रक बैरियर तोड़ ट्रेन में जा घुसा.

Updated on: 18 Oct 2018, 10:23 AM

नई दिल्ली:

मुंबई से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. गोधरा और रतलाम क्रासिंग पर एक ट्रक बैरियर तोड़ ट्रेन में जा घुसा. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. ट्रक टकरा जाने के कारण दो बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. रेलवे ने हेल्पलाइन जारी किये है-

रतलाम रेल मंडल ने राजधानी दुर्घटना को लेकर जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Disaster Numbers RTM
ENQUIRY 01472-230126, 
HTC 07412-232230
CMI 01472-232382
Rly Numbers 44131, 45553, 44217

Disaster helpline no.
(1)Ratlam - 07412- 230126,232230,232382
Rly no.44131,44217,45553
(2)Indore - 0731-2521046,2521044,2521045
Rly- 49136,49210
(3)Ujjain : 0734-2555581,2555583,2555586
Rly no. 41462, 41212
(4) Nagda
07366-246910,246911,246909
Rly no.84225,84211

और पढ़ें: हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम राजधानी से टकराया ट्रक, 1 की मौत

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गोधरा और रतलाम के बीच हुए इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है. वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त क्रॉसिंग बंद थी. हादसे के बाद पटरी से उतरी दो बोगियों में यात्रा कर रहे लोगों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया. जिसके बाद 12431 राजधानी बेपटरी हुई बोगियों को छोड़ अपने रूट पर आगे बढ़ गई है.