logo-image

वसुंधरा राजे और रमन सिंह ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का किया दावा

राजस्थान विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल में भले ही कांग्रेस की स्पष्ट जीत बताई गई है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कहना है कि उसे राज्य में सत्ता में बने रहने का पूरा भरोसा है.

Updated on: 09 Dec 2018, 08:55 PM

नई दिल्ली:

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जो एग्ज़िट पोल के नतीज़े आए हैं उससे निश्चय ही सभी पार्टियों में बेचैनी है. ज़ाहिर है एग्ज़िट पोल के नतीज़े बीजेपी के लिए निराशाजनक है. हालांकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम दावा कर रहे हैं कि राज्य में उनकी ही सरकार बनेगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा, 'राज्य में हंग असेंबली जैसे हालात नहीं आएंगे. बीजेपी यहां पूर्ण बहुमत में सरकार बनाने जा रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में चौथी बार भी बिना किसी के समर्थन में सरकार बनाएगी.'

राजस्थान में चुनाव नतीज़े आने से पहले बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौज़ूदगी में सीएम वसुंधरा राजे ने पार्टी कोर की मीटिंग बुलाई थी. इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम राजे ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि हमलोग राज्य में पूर्ण बहुमती की सरकार बनाएंगे.'

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस राजस्थान विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी.

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट भी मानते हैं कि उनकी पार्टी जीत रही है. 

बीजेपी छोड़कर अपनी पार्टी भारत वाहिनी बना चुके छह बार के विधायक, घनश्याम तिवारी ने कहा, 'हमें भरोसा है कि बीजेपी चुनाव हार जाएगी.'