logo-image

राजस्थान में स्वाइन फ्लू का कहर, अबतक 127 लोगों की मौत

राजस्थान में स्वाइन फ्लू कई लोगों की जान ले चुका है. पिछले 49 दिनों में 127लोगों की मौत हो चुकी है.

Updated on: 18 Feb 2019, 11:13 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान में स्वाइन फ्लू कई लोगों की जान ले चुका है. पिछले 49 दिनों में 127लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अबतक 3564 स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. इस महीने स्वाइन फ्लू ने हिमाचल प्रदेश में 16 लोगों की जान ले ली है. राज्य भर में कुल 113 मामले सामने आए हैं. साल 2018 में राज्य में स्वाइन फ्लू से सिर्फ दो लोगों की मौत हुई थी जबकि 2017 में यह संख्या 17 थी. इसी तरह 2016 में पांच और 2015 में सात लोग इस बीमारी से मरे थे.

स्वाइन फ्लू के लक्षण

खांसी, गले में दर्द, बुखार, सिरदर्द, मतली और उल्टी के लक्षण होने पर, स्वाइन फ्लू की जांच करानी चाहिए. इस स्थिति में दवाई केवल चिकित्सक की निगरानी में ही ली जानी चाहिए. गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू इन्फ्लूएंजा-ए वायरस के एक स्ट्रेन के कारण होती है और सुअरों से इंसानों में संचरित होती है. समय पर इलाज नहीं होने पर एच1एन1 घातक भी हो सकता है. अगर किसी व्यक्ति को खांसी, गले में दर्द, बुखार, सिरदर्द, मतली और उल्टी के लक्षण हैं, तो स्वाइन फ्लू की जांच करानी चाहिए.