logo-image

राजस्‍थानः गौ तस्करी के आरोप में गोरक्षकों ने कुछ लोगों को पीटा, एक की मौत

राजस्थान में गौ तस्करी के आरोप में एक शख्स की पिटाई के कारण मौत हो गई है। मामला अलवर का है।

Updated on: 05 Apr 2017, 11:54 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान में गौ तस्करी के आरोप में एक शख्स की पिटाई के कारण मौत हो गई है। मामला अलवर का है, जहां गौ तस्करी के आरोप में करीब 15 लोगों को गौ रक्षकों ने जमकर पिटाई की। जिनमें से कई लोग घायल हैं।

घयालों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के मुताबिक पिटाई के दो दिन बाद इसमें से एक युवक की मौत हो गई है। अलवर के जिलाधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल के मुताबिक घटना के वक्त ये लोग अलवर हाईवे पर छह गाड़ियों में गाय लादकर कहीं ले जा रहे थे।

मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि गाय को खरीदने संबंधी दस्‍तावेज भी पेश दिखाए गए इसके बावजूद उनकी पिटाई कर दी गयी। स्‍थानीय पुलिस की माने तो कुछ हिंदुवादी संगठन से संबंध रखने वाले गोरक्षकों ने शनिवार को राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के नजदीक जगुआस क्रॉसिंग के पास इनकी पिटाई कर दी।

इसे भी पढ़ेंः किसानों की कर्जमाफी के लिए योगी आदित्यनाथ की तारीफ करके उद्धव ने फडनवीस को घेरा

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग हरियाणा के नूह जिले के रहने वाले हैं। अभी तक किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

इसे भी पढ़ेंः योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के किसानों को मिली बड़ी सौगात, 35 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ