logo-image

हिमाचल में अगले 5 दिनों में बारिश के साथ आंधी-तूफ़ान की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में अगले पांच दिनों में आंधी-तूफान आ सकता है।

Updated on: 13 May 2018, 04:13 PM

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में अगले पांच दिनों में आंधी-तूफान आ सकता है। मौसम विभाग ने कल राज्य में बारिश के साथ आंधी-तूफ़ान आने की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है

आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बदल छाये रहेंगे 13 और 14 मई को उत्तराखंड में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है

16-17 मई को उत्तराखंड के चमोली, रुद्रपयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है

और पढ़ें: मुंबई हमले पर नवाज शरीफ के कबूलनामे पर बोलीं रक्षा सीतारमण, भारत अपने रुख पर कायम

अगले 24 घंटों में घरवाल और कुमाऊं के कुछ िलाओं में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी आशंका है

कुल्लू, सिरमौर, चंबा, लाहौल और स्पीति और कन्नूर जिलों में यात्रा करने से बचने को लेकर एक दिशा-निर्देश जारी किया गया है क्योंकि आगामी 24 घंटों मे बर्फबारी और बारिश होने की काफी संभावना है।

शिमला के मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार तक राज्य में कुछ जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश आने और 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।

किन्नौर जिले के कल्पा में 3.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि लाहौल एवं स्पीति जिले के केलांग में पांच मिलीमीटर बारिश हुई।

और पढ़ें: पानी के झगड़े से सुलगा औरंगाबाद, दो लोगों की मौत, इंटरनेट सेवा बंद